शिक्षक दिवस पर सीएम योगी देंगे सौगात : माध्यमिक शिक्षा विभाग के 5 पोर्टल करेंगे लांच और बेसिक शिक्षा के 10 शिक्षकों को करेंगे सम्मानित
सीएम योगी सोमवार को शिक्षक दिवस के मौके पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के पंख, पहचान, पहुंच, परख और प्रज्ञान पोर्टल लांच करेंगे।
यूपी में इस बार शिक्षक दिवस खास होने जा रहा है। सोमवार को सीएम योगी माध्यमिक शिक्षा विभाग के 5 पोर्टल लांच करेंगे। इनमें यूनिसेफ की मदद से बनाया पंख पोर्टल भी शामिल हैं। इसके अलावा पहचान, पहुंच, परख और प्रज्ञान पोर्टल को भी लांच किया जाएगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री नए स्कूलों के शिलान्यास के अलावा बेसिक शिक्षा विभाग के 10 शिक्षकों को राज्य पुरुस्कार से भी सम्मानित करेंगे।
5 नायाब पोर्टल करेंगे लांच
गांव में बैठे स्टूडेंट्स कॅरिअर काउंसिलिंग के लिए प्रोफेशनल्स की मदद ले सकेंगे। योगी सरकार इसके लिए नई पहल की शुरुआत करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के कॅरिअर काउंसिलिंग के लिए पंख पोर्टल का लांच करेंगे। इसके साथ ही स्कूल मैपिंग का पोर्टल पहुंच, ऑनलाइन मॉनिटरिंग और स्कूल ग्रेडिंग का पोर्टल परख, ई लाइब्रेरी का पोर्टल प्रज्ञान भी लांच किया जाएगा।
पंख पोर्टल की यह है विशेषता
पंख पोर्टल को यूनिसेफ की मदद से बनाया गया है। इसमें यूपी बोर्ड का पंजीकरण नंबर और विषय डालने पर इससे संबंधित कॅरिअर की गाइडेंस मिलेगी। इससे गांव-कस्बों के बच्चों को अपने विषय से संबंधित कई तरह के कॅरिअर की जानकारी मिलेगी। इसमें किस तरह के कोर्स किए जा सकते हैं और भविष्य में इसमें आगे बढ़ने की क्या संभावनाएं हैं, इसकी जानकारी भी मिलेगी।
यह पोर्टल भी होंगे लांच
यूपी बोर्ड ने अपनी व्यवस्थाओं को ऑनलाइन करने के लिए पांच पोर्टल तैयार किए हैं। स्कूलों की वस्तुस्थिति जानने के लिए पहचान पोर्टल भी लांच किया जाएगा। वहीं पहुंच पोर्टल के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों की मैपिंग की जानकारी मिल सकेगी। इससे नए स्कूलों को खोलने के लिए मदद ली जाएगी।
सीएम करेंगे राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित
सीएम योगी सोमवार को बेसिक शिक्षा के 10 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम में केजीबीवी की छात्राओं और दिव्यांग विद्यार्थियों को भत्ते का डीबीटी किया जाएगा। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग के विभिन्न पोर्टलों, नए हाईस्कूल का शिलान्यास भी करेंगे।
No comments:
Write comments