डीएलएड प्रशिक्षण का नया सत्र शुरू नहीं और सीधे प्रवेश पर भी नहीं हो सका निर्णय
प्रयागराज । डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) 2022 के नए सत्र की कक्षाएं शुरू नहीं सकी हैं। वहीं, अभी तक कॉलेजों में सीधे प्रवेश पर भी कोई निर्णय नहीं हुआ है। इससे सत्र का पिछड़ना तय है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से डीएलएड 2022 प्रशिक्षण के लिए दो बार काउंसलिंग कराई गई। लेकिन इसके बाद भी सवा दो लाख सीटों के सापेक्ष लगभग 50 हजार ही सीटें भर पाईं।
बताया जा रहा है कि कई कॉलेजों में तो एक भी अभ्यर्थी नहीं मिले हैं। ऐसे में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर कॉलेजों में सीधे दाखिले का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। लेकिन शासन की ओर से अब तक इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है। जबकि नए सत्र का प्रशिक्षण 14 सितंबर से होना था लेकिन अभी तक सत्र की शुरुआत नहीं हो सकी।
सत्र विलंब से शुरू होने पर पाठ्यक्रम पूरा करने की चुनौती होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि नया सत्र 14 सितंबर से शुरू होना था लेकिन कॉलेजों में सीधे प्रवेश का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। ऐसे में नए सत्र का प्रशिक्षण शुरू नहीं हुआ है।
No comments:
Write comments