दुनिया 'नतीजों' को इनाम देती है, निपुण भारत मिशन के तहत बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित कार्यशाला में बोले मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर शिव खेड़ा
यूपी को बनाएं निपुण: बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि यूपी को निपुण प्रदेश बनाना है। सभी बीएसए निपुण भारत अभियान को पूरी गंभीरता से लेते हुए काम करें। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार मौजूद थे।
लखनऊ । मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर शिव खेड़ा ने कहा कि दुनिया सिर्फ नतीजों को ईनाम देती है, कोशिशों को नहीं। इस कारण जिंदगी में सफलता हासिल करनी है तो खुद से किए वायदों के प्रति पूरी तरह ईमानदारी रहें। वह शनिवार को यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में निपुण भारत मिशन के तहत बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में बोल रहे थे।
कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे प्रदेश के सभी एडी बेसिक, बीएसए और स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) के सदस्यों को संबोधित करते हुए शिव खेड़ा ने कहा कि अगर आपको अपनी जिंदगी बदलनी है तो खुद को एक महीना समय दीजिए। एक डायरी बनाकर उसमें हर दिन के अनुभव को लिखिए, यह भी लिखिए कि आज क्या-क्या सीखा व किस बात पर गर्व का अनुभव किया। इससे आपका संकल्प अपनी आदत में शामिल हो जाएगा और फिर आप एक सफल व्यक्ति होंगे। उन्होंने कहा कि खुद से किए गए वादे को पूरा करना अपनी आदत में शुमार करें, फिर देखें कैसे सफलता पाने की बेचैनी पैदा होती है ?
सकारात्मक सोच विजय दिलाती है
शिव खेड़ा ने कहा कि सकारात्मक सोच विजय दिलाती है। आम आदमी के पास खोने के लिए कुछ नहीं होता है, जबकि पाने के लिए सारा संसार होता है। आपकी सक्रियता ही आपका परिचय पत्र है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही समाज को बदल सकता है। किसी भी समाज और देश की तकदीर बदलने में शिक्षा और शिक्षक ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जीतने वाले कोई अलग काम नहीं करते बल्कि वे हर काम अलग ढंग से करते हैं।
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने निपुण भारत मिशन की कार्यशाला को किया सम्बोधित
लखनऊ: प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ने कहा कि निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत प्रदेश को निपुण बनाये जाने के जो लक्ष्य दिये गये है उसे पूरा करने के लिए सभी लोग कार्य करे। उत्तर प्रदेश को निपुण प्रदेश बनाना है। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने जनपद में निपुण भारत मिशन को पूरी गंभीरता से लेते हुये कार्य करे। कार्यशाला में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत जो भी जानकारी प्रदान की गयी है। उसके अनुसार सभी लोग अपने जनपद में कार्य करे।
संदीप सिंह ने शनिवार को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में निपुण भारत मिशन की दो दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुये कहा कि कोई भी कार्य निश्चित करके किया जायेगा तो अवश्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत प्रदेश में बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत संचालित स्कूलों में बेहतर कार्य हुआ है जिसकी प्रशंसा पूरे देश में की जा रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए निरन्तर कार्य कर रहे है।
प्रमुख सचिव बेसिक दीपक कुमार ने कहा कि इस 2 दिवसीय कार्यशाला में आप लोगों के लिये मोटिवेशनल, टेक्नोलॉजी, ग्रुप लर्निंग एवं अकादमिक डिजाइन्स सेशन्स को सम्मिलित किया गया है, जिनका लाभ आप प्राप्त करें और यहाँ से जाने के बाद अपने जनपद के लिये एक माइक्रोप्लान अवश्य बनायें।
इस अवसर पर महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरन आनन्द, संयुक्त निदेशक बेसिक गणेश शंकर, समस्त एडी बेसिक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं एसरजी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Write comments