अगले सत्र से बायोमीट्रिक हाजिरी की संख्या के आधार पर MDM की कन्वर्जन कॉस्ट देने की योजना
लखनऊ : प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मिड डे मील) योजना में अब गलत छात्र संख्या बता कर खेल नहीं किया जा सकेगा। अगले सत्र से बायोमीट्रिक हाजिरी की संख्या के आधार पर एमडीएम की कन्वर्जन कॉस्ट दी जाएगी।
विभाग इसकी नीति में बदलाव की तैयारी कर रहा है। अभी मॉनिटरिंग के लिए लागू सिस्टम के तहत कंट्रोल रूम से ऑटोमेटिक प्रणाली से हर शिक्षक को एक कॉल जाती है और उसे छात्र संख्या बतानी होती है। इससे ही औसत निकाल कर कन्वर्जन कॉस्ट दी जाती है। आईवीआरएस लागू करते समय यह नियम बनाया गया था कि यदि निरीक्षण के समय आईवीआरएस पर बताई संख्या से कम बच्चे मिले तो कार्रवाई की जाएगी लेकिन इसमें भी खेल किया जाने लगा।
No comments:
Write comments