UPMSP Exam 2023 : यूपी बोर्ड एडवांस में तैयार करेगा अयोग्य व संवेदनशील केन्द्रों की सूची
UPMSP UP Board Exam 2023 : यूपी बोर्ड 2023 की परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस बार एसपी-एसएसपी से खुफिया सूचनाएं प्राप्त करते हुए एडवांस में ही संवेदनशील और अयोग्य केन्द्रों की सूची तैयार की जाएगी। शासन ने यूपी बोर्ड को इसकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
यूपी बोर्ड में परीक्षा केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया ऑनलाइन है। केन्द्रों का निर्धारण जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिशों के आधार पर होता है लेकिन इसके बाद भी ऐसे केंद्र बन जाते हैं, जिनकी छवि खराब होती है या फिर जहां से अनियमितताओं की शिकायतें आती हैं। शासन अब इसकी तैयारी पहले से ही कर रहा है। जब ऐसे केन्द्रों की सूची ऑनलाइन तैयार हो जाएगी तो फिर इन्हें परीक्षा केंद्र बनाना आसान नहीं होगा। इस संबंध में जिलों के पुलिस कमिश्नर, एसएसपी या एसपी के सहयोग से खुफिया सूचनाएं जुटाने और इस आधार पर सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं इस बार प्रश्नपत्र को सुरक्षित रखने के लिए बैंकों के लॉकर रूम को भी विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। पहले ही आदेश जारी कर स्कूलों के पास के बैंक लॉकर की सूची इकट्ठा की जा चुकी है।
No comments:
Write comments