बीएड काउंसिलिंग : 13 हजार विद्यार्थियों ने लॉक कीं सीटें
सीटों का अलॉटमेंट नौ अक्तूबर को कुल 15 हजार हुए शामिल
बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से करवाई जा रही बीएड काउंसिलिंग में सोमवार को करीब 15 हजार विद्यार्थी शामिल हुए। अब तक लगभग 13 हजार विद्यार्थियों ने कॉलेजों में सीटें लॉक कर दी हैं। इन विद्यार्थियों को सीटों का अलॉटमेंट नौ अक्तूबर को किया जाएगा।
प्रदेश के 2448 कॉलेजों में बीएड की 2.39 लाख सीटें हैं। वहीं बीएड में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या छह लाख है। ऐसे में दाखिले के लिए मारामारी है। सरकारी कॉलेजों में दाखिले दस हजार रैंक तक के विद्यार्थियों को ही मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
यदि इस बीच दस हजार रैंक तक के विद्यार्थियों ने किसी दूसरे शिक्षण संस्थान में दाखिला लिया है तो उनकी सीटें अन्य मेरिट वाले विद्यार्थियों को आवंटित हो जाएंगी। सोमवार को हर दिन की तरह विद्यार्थियों ने अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र अपलोड किए और सीटें लॉक कीं।
राज्य समन्वयक प्रो. पीबी सिंह का कहना है कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की ओर से यह काउंसिलिंग करवाई जा रही है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। काउंसिलिंग चार चरणों में होगी। दूसरा चरण दस अक्तूबर से शुरू हो जाएगा। अक्तूबर में ही काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
No comments:
Write comments