बीएड काउंसलिंग : पहले चरण के लिए तीन दिन शेष, 22 हजार छात्रों ने ही लिया काउंसलिंग में हिस्सा, 53 हजार नहीं आए
बीस हजार से अधिक विद्यार्थियों ने सीटें लॉक कीं
9 अक्तूबर को विद्यार्थियों को सीटों का अलॉटमेंट
बरेली। बीएड काउंसलिंग में उत्तर प्रदेश के लगभग 22 हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है। 20 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने कॉलेजों में सीटें लॉक की हैं। काउंसलिंग में विद्यार्थियों के शामिल होने की रफ्तार धीमी होने के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन चिंतित है। अभी 53 हजार विद्यार्थी पहली काउंसलिंग में शामिल होने हैं, जबकि सिर्फ तीन दिन ही बचे हैं।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने पहली काउंसलिंग में 75 हजार रैंक तक के विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया है। इन विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही अपने अभिलेख डाउनलोड करके सीटें बुक करनी हैं। 30 सितंबर से काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है। छह दिन में यह आंकड़ा लगभग 22 हजार ही पहुंच पाया है। जानकारों का कहना है कि तीन दिन में यह आंकड़ा बमुश्किल 50 हजार रैंक तक ही पहुंच पाएगा। यानी पहली काउंसलिंग में 75 हजार विद्यार्थियों में से 50 हजार ही हिस्सा लेंगे। हालांकि विश्वविद्यालय बचे विद्यार्थियों को बाद में भी मौका दे सकता है। राज्य समन्वयक प्रोफेसर बीपी सिंह का कहना है कि काउंसलिंग की रफ्तार अब बढ़ रही है।
अंतिम वर्ष के परिणाम में देरी भी बनी वजह
रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्नातक के अंतिम वर्ष परीक्षा के परिणाम करीब एक महीना देरी से आए थे। इधर अब बीएड काउंसलिंग में विद्यार्थियों की रुचि उस तरह से नहीं दिखाई दे रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि परीक्षा परिणाम में देरी भी इसकी एक बड़ी वजह है। परिणाम में देरी होने के चलते कई विद्यार्थियों ने दूसरी यूनीवर्सिटी की ओर रूख कर लिया। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस पर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है।
No comments:
Write comments