एडेड जूनियर शिक्षक भर्ती : भर्ती फंसने से अभ्यर्थी धरने पर, गड़बड़ी के कारण संशोधित परिणाम हुआ था जारी
अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल भर्ती : साल भर से परीक्षा और परिणाम, फिर संशोधित परिणाम तक ही अटकी हुई
प्रयागराज अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के लिए प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक भर्ती लगभग साल भर से परीक्षा और परिणाम, फिर संशोधित परिणाम तक ही अटकी है। 17 अक्टूबर 2021 को कराई गई परीक्षा के 16 नवंबर 2021 को घोषित परिणाम में कई विसंगतियाँ मिलीं।
शासन के निर्देश पर छह सितंबर 2022 को संशोधित परिणाम जारी किया गया। उसके बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की कोई जानकारी नहीं दिए जाने पर परीक्षा में सफल अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठ गए हैं। तीन दिन से धरना दे रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के संबंध में आदेश जारी किया जाए।
सहायक अध्यापक के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पदों के लिए उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने परीक्षा कराई थी। परिणाम में गड़बड़ी होने पर कुछ अभ्यर्थी कोर्ट चले गए। इधर, ने शासन ने गड़बड़ी की पुष्टि होने पर परिणाम का पुनर्मूल्यांकन कराया। इसके बाद संशोधित परिणाम घोषित किया गया, जो सात सितंबर को वेबसाइट पर अपलोड हुआ। इसमें प्रधानाध्यापक पद पर 1544 और सहायक अध्यापक पद पर 42066 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए।
सफल अभ्यर्थी अमित विश्वकर्मा, सीपी सिंह, सुधीर यादव ने कहा कि संशोधित परिणाम जारी किए जाने के बाद से भर्ती प्रक्रिया को लेकर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। अभ्यर्थी अनवरत धरने पर हैं। धरने में सुधीर यादव, दुर्गेश पटेल, पूजा, आराधना, राहुल सिंह आदि सम्मिलित हुए।
No comments:
Write comments