शिक्षक अंग्रेजी में देंगे लेक्चर, विद्यार्थी मातृभाषा में सुन सकेंगे लाइव अनुवाद
आईआईटी बॉम्बे, मद्रास व हैदराबाद का प्रोजेक्ट, अंग्रेजी से हिंदी, मराठी, तमिल और तेलगू में ट्रायल जारी
नई दिल्ली। रीजनल भाषा में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए राहत की खबर है। अब क्लासरूम में शिक्षक अंग्रेजी में लेक्चर देंगे और सामने बैठे छात्र रीजनल या मातृभाषा में लाइव अनुवाद सुन सकेंगे। इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ और अन्य कोर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों को अंग्रेजी भाषा के चलते विषय समझने में दिक्कत नहीं होगी।
दरअसल आईआईटी बॉम्बे, मद्रास, आईआईआईटी हैदराबाद, जेएनयू के वैज्ञानिकों ने मशीन लर्निंग तकनीक का प्रयोग करके स्पीच -टू-स्पीच प्रोजेक्ट तैयार किया है। शैक्षणिक सत्र 2023- 23 से योजना को शुरू करने के लिए इन संस्थानों में हिंदी मराठी, तमिल और तेलगू भाषा में ट्रायल जारी है जबकि कोंकणी, असमी, मैथिली, बोडो, नेपाली में काम चल रहा है।
आईआईटी के वैज्ञानिकों ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्पीच-टू-स्पीच प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है। पहले चरण में इंजीनियरिंग समेत अन्य कोर्स की अंग्रेजी में लिखित किताबों का भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया गया था। अब दूसरे चरण में छात्र कक्षा में शिक्षक के अंग्रेजी में लेक्चर का लाइव अनुवाद हिंदी, मराठी, तमिल, तेलगू या अन्य भारतीय भाषाओं में सुन सकेंगे।
No comments:
Write comments