बदायूं में बेसिक शिक्षा विभाग की अनोखी पहल, पत्नियां होगी शराबी शिक्षकों की सह खातेदार, देखें आदेश
शराब में वेतन उड़ा रहे शिक्षक की पत्नियां बनेंगी सहखातेदार
आधा दर्जन महिलाओं की शिकायत पर बदायूं के बीएसए ने लिया निर्णय
प्रत्येक वित्तीय लेनदेन पर दोनों के मोबाइल फोन में आएगा संदेश
बदायूं : पति शराब के आदी हैं। वेतन कब आया, कब खर्च हो गया, इसकी जानकारी नहीं हो पाती। वह पूरा वेतन शराब में खर्च कर देते हैं, परिवार चलाना कठिन हो रहा है। छह शिक्षकों की पत्नियों ने कई बार ऐसी शिकायत की तो बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने समाधान का रास्ता निकाल लिया। उन्होंने ऐसे सभी शिक्षकों के बैंक खाते में पत्नियों को सहखातेदार बनाने का फैसला ले लिया। इसके लिए स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर से भी बात कर ली गई है।
शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि शराब के लती शिक्षकों को कई बार समझाने का प्रयास किया मगर सुधार नहीं हुआ। उनकी जिम्मेदारी है कि परिवार का जीवन-यापन करें, इसके बावजूद पूरा वेतन लत पूरी करने में खर्च कर रहे हैं। विभाग ने तय किया कि ऐसे शिक्षकों के वेतन खाते में पत्नियों को सहखातेदार बनाया जाएगा।
इसके लिए दोनों पक्षों को एक आवेदन भरना होगा। उसमें शिक्षक को लिखना होगा कि वेतन आने पर पहले पत्नी धनराशि निकालेगी। इसके साथ ही प्रत्येक वित्तीय लेनदेन पर दोनों के मोबाइल फोन में संदेश आएगा। इसके माध्यम से महिलाओं को पता रहेगा कि खाते में कितनी धनराशि है, कितनी निकाली जा रही । उन्होंने बताया कि यदि किसी अन्य महिला को अपने शिक्षक पति से ऐसी शिकायत हो तो विभाग को जानकारी दे सकती हैं।
बदायूं : परिषदीय विद्यालयों के कई शिक्षक अपनी पूरी तनख्वाह शराब में उड़ा दे रहे हैं। कई शिक्षकों की पत्नियों ने विभाग में शिकायत की तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने शिक्षकों के बैंक खाते के साथ उनकी पत्नियों को सह खातेदार बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने बैंक के रीजनल मैनजर से भी बात कर ली है। खाते में तनख्वाह आने पर सबसे पहले शिक्षकों की पत्नियों के पास सूचना पहुंचेगी।
पीड़ित महिलाएं कर सकती हैं शिकायत
शुक्रवार शाम बीएसए ने कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर शराबी शिक्षकों पर अंकुश लगाने के लिए यह निर्णय लिया। अब तक चार-पांच शराबी शिक्षकों की पत्नियां विभाग में शिकायज दर्ज करा चुकी हैं। बीएसए ने बताया कि शिक्षक परिवार की अगर कोई और महिला पति के शराब पीने से परेशान है तो वह विभाग में इसकी शिकायत कर सकती है, उसके खिलाफ भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
No comments:
Write comments