एडेड जूनियर शिक्षक भर्ती को पूरी कराने की मांग को लेकर सातवें दिन भी धरने पर बैठे अभ्यर्थी
एडेड जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती का परिणाम संशोधित होने के एक महीने बाद भी चयन प्रक्रिया शुरू न होने से आक्रोशित अभ्यर्थी सोमवार को सातवें दिन शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे रहे।
अभ्यर्थियों ने भर्ती का शासनादेश तत्काल जारी करने की मांग की है। धरना देने वालों में सीपी सिंह सिंगरौर, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा, राघवेंद्र सिंह, राहुल कनौजिया, अभय पटेल, शुभम मौर्य, मुकेश पटेल, शालिनी चौधरी व सुधीर यादव आदि रहे।
No comments:
Write comments