कार्य पुस्तिका का भी समय पर नहीं हो सका वितरण
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा तय तिथि बीती, आधे बच्चों में भी नहीं बंटी
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग सिर्फ निशुल्क किताब वितरण में ही नहीं बल्कि तय समय पर वर्क बुक (कार्य पुस्तिका) बांटने में भी विफल हो गया है। खुद विभाग द्वारा तय समयसीमा के अनुसार परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से तीन अक्तूबर तक वर्क बुक का वितरण होना था लेकिन अभी आधी वर्क बुक भी नहीं बंट सकी हैं। अधिकारियों का कहना है कि पुस्तक वितरण गड़बड़ाने के कारण इसके वितरण पर भी असर पड़ा। करीब 40 फीसदी वर्क बुक पहुंच चुकी हैं। बाकी दस दिन में इसकी आपूर्ति करा दी जाएगी।
उधर किताब वितरण की समय सीमा सितंबर के पहले सप्ताह में खत्म होने के बाद अब तक एक माह और बीत चुका है लेकिन अभी लगभग आधे जिलों में पूरी पुस्तकें नहीं बंटी हैं। हालांकि श्रावस्ती, बांदा, प्रतापगढ़ और संभल जिलों ने किताबों के शत प्रतिशत वितरण की जानकारी दी है। इनके अलावा कानपुर, लखनऊ, चित्रकूट, इटावा सहित 27 जिलों में किताबों की शत प्रतिशत आपूर्ति होने का दावा है। शेष जिलों में प्रकाशकों के यहां से 98 फीसदी तक किताबों की आपूर्ति होने की बात कही जा रही है। अधिकारियों के अनुसार कुल 11.50 करोड़ किताबों में 90 फीसदी किताबें जिलों में बांटी जा चुकी हैं। जल्द ही शेष वितरण कार्य भी पूरा हो जाएगा।
No comments:
Write comments