बीएड काउंसिलिंग के चौथे चरण के लिए सीट अलॉटमेंट आज
लगभग 35 हजार विद्यार्थियों ने चौथे चरण के लिए अपलोड कराए अभिलेख
बरेली। बीएड काउंसिलिंग के चौथे चरण में लगभग 35 हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। शुक्रवार को सीटों का अलॉटमेंट होगा। उसके एक सप्ताह तक रुहेलखंड विश्वविद्यालय खाली और भरी सीटों का रिकॉर्ड तैयार करेगा। इसी के मुताबिक विद्यार्थियों को सात नवंबर से शुरू होने जा रही पूल काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से बीएड की काउंसिलिंग का पहला चरण 30 सितंबर से शुरू हुआ था। पहले चरण से लेकर चौथे चरण तक विद्यार्थियों ने अधिक रुचि नहीं दिखाई। यही कारण रहा कि लगभग 1.10 लाख ही विद्यार्थी काउंसलिंग में शामिल हो पाए जबकि चार लाख की रैंक तक के विद्यार्थियों को बुलाया गया था। विश्वविद्यालय इसके कारण तलाश रहा है।
अब चौथा चरण भी पूरा होने के बाद पूल काउंसलिंग की तैयारी है जिसके जरिए खाली सीटों को भरने की कोशिश की जाएगी। राज्य समन्वयक प्रो. पीबी सिंह का कहना है कि शुक्रवार को सीटों का अलॉटमेंट होगा और उसके बाद सभी सीटों की स्थिति एजेंसी बताएगी। खाली सीटों के लिए पूल काउंसलिंग होगी।
No comments:
Write comments