नियुक्ति की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश में 68500 सहायक शिक्षक भर्ती 2018 में पांच फीसदी की छूट से वंचित पिछड़ी जाति, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 68500 सहायक शिक्षक भर्ती के 9 जनवरी 2018 के शासनादेश में दिव्यांग सहित अन्य को आरक्षित वर्ग में न रखकर अनारक्षित वर्ग के साथ रख दिया गया था। प्रदर्शन में शिव वीर सिंह, भूपेंद्र चौधरी, ललिता चौधरी, महराज सिंह, कमा यादव, राहुल, बिजेेंद्र लोधी, नसीम सहित सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल रहे।
उत्तर प्रदेश में 68500 सहायक शिक्षक भर्ती 2018 में पांच फीसदी की छूट से वंचित पिछड़ी जाति, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 68500 सहायक शिक्षक भर्ती के 9 जनवरी 2018 के शासनादेश में दिव्यांग सहित अन्य को आरक्षित वर्ग में न रखकर अनारक्षित वर्ग के साथ रख दिया गया था। जिससे यह सभी आरक्षित वर्ग से वंचित हो गए थे। इस पर शिकायत हुई तो इसका संज्ञान राज्य व राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने लिया।
आयोग ने सरकार से संबंधित विभाग को फटकार लगाते हुए 15 दिनों में आरक्षित वर्ग के निमभन वर्गों को उत्तीर्ण अंक में पांच फीसदी की छूट प्रदान करके आयोग की संस्तुति का पालन करने का आदेश दिया था, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हो सका। प्रदर्शन में शिव वीर सिंह, भूपेंद्र चौधरी, ललिता चौधरी, महराज सिंह, कमा यादव, राहुल, बिजेेंद्र लोधी, नसीम सहित सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल रहे।
No comments:
Write comments