यूपी में छह लाख बच्चों ने छोड़ दी 10वीं की पढ़ाई, 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए भरे गए फार्म से साफ हुई तस्वीर
पिछले साल कक्षा 9 में पंजीकृत छात्रों से कम हैं 10वीं के छात्र
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में छह लाख से अधिक बच्चों ने 10वीं की पढ़ाई छोड़ दी। 2023 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए भरे गए फार्म पर गौर करने से तस्वीर साफ हो जाती है। कक्षा नौ में पंजीकृत और पिछले साल की बोर्ड परीक्षा में 10वीं में फेल हुए और परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों को मिलाकर 2023 में होने वाली 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 37.37 लाख से अधिक परीक्षार्थी होने चाहिए थे लेकिन फार्म भरा है 31.16 लाख ने। 6,20,747 छात्र कम हैं।
पिछले साल कक्षा नौ में 31,78,305 छात्र - छात्राओं ने प्रवेश लिया था जिन्हें पास होकर इस बार हाईस्कूल में पंजीकरण कराना था। जबकि 2022 की हाईस्कूल में 5,58,900 लाख परीक्षार्थी या तो फेल हो गए थे या फिर परीक्षा छोड़ दी थी। कक्षा नौ के लिए पंजीकृत बच्चों और 2022 की हाईस्कूल परीक्षा में फेल और परीक्षा छोड़ने वाले विद्यार्थियों को जोड़ने पर 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या 37,37,205 होनी चाहिए। 2023 की हाईस्कूल परीक्षा के लिए 31,16,458 बच्चों ने ही फार्म भरा है।
10वीं में बच्चे कम होने से पढ़ाई छोड़ने के साथ ही कक्षा नौ में बच्चों का फेल भी हो सकती है लेकिन जानकारों का मानना है कि कक्षा नौ की गृह परीक्षा में इतनी बड़ी संख्या में बच्चों का फेल होना संभव नहीं है।
No comments:
Write comments