स्कूलों, कॉलेजों और उच्च शिक्षण संस्थाओं में 15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस
Janjatiya Gaurav Divas
देश भर के स्कूलों एवं उच्च शैक्षणिक संस्थानों में 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है. ग़ौरतलब है कि सरकार ने पिछले वर्ष 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था. जिसके बाद सभी शैक्षणिक संस्थानों में इसका आयोजन किया जाएगा.
इसे लेकर शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि, ’15 नवंबर बिरसा मुंडा की जन्मतिथि है. जिन्हें देश भर के जनजातीय समुदाय की ओर से भगवान के रूप में पूजा जाता है. बिरसा मुंडा एक स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और सम्माननीय आदिवासी नेता थे, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत की शोषण व्यवस्था के ख़िलाफ़ वीरता से लड़ाई की थी.’
ऐसे में जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में शिक्षा मंत्रालय, एआईसीटीई, UGC, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, निजी विश्वविद्यालय एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर देश भर में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन करेगा. इस मौक़े पर स्वतंत्रता आंदोलन में जनजातीय नायकों के योगदान के विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता समेत कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
No comments:
Write comments