अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी पढ़ाएंगे शिक्षक, ज्यादा से ज्यादा समझ सकें विद्यार्थी इसलिए AKTU ने शुरू की कवायद, हिंदी में भी तैयार होंगे प्रश्नपत्र
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में जल्द ही नए सत्र 2022-23 की कक्षाएं शुरू होने वाली हैं। विवि ने संबद्ध कॉलेजों से कहा है कि शिक्षक बीटेक के विद्यार्थियों को पढ़ाने में अंग्रेजी के साथ ही हिंदी भाषा का प्रयोग करें। यही नहीं, विद्यार्थियों के सवाल के जवाब अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी दें। जिससे वे विषय को ज्यादा से ज्यादा समझ सकें।
डीन यूजी प्रो. गिरीश चंद्रा ने संबद्ध कॉलेजों को भेजे पत्र में कहा गया है। कि एनईपी के क्रम में तकनीकी शिक्षा को ग्रामीण परिवेश से आने वाले विद्यार्थियों के लिए अधिक समावेशी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों की कक्षाओं में शिक्षक हिंदी भाषा में भी पढ़ाई कराएं। विवि ने इनकी परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र भी अंग्रेजी के साथ हिंदी में तैयार कराने का निर्णय लिया है। सभी संबंधितों को यह व्यवस्था प्रभावी बनाने के लिए कहा है।
खाली सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन एक दिसम्बर से
एकेटीयू ने काउंसिलिंग के बाद संबद्ध संस्थानों में खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए विस्तृत कार्यक्रम में जारी कर दिया है। निजी संस्थानों की खाली सीटों पर दाखिले के लिए विवि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन 01 से 15 दिसंबर तक चलेगा। वहीं मैनेजमेंट कोटे से लिए गए प्रवेश का पंजीकरण भी इस पोर्टल पर करना होगा, अन्यथा उनको नामांकन में शामिल नहीं किया जाएगा।
सरकारी कॉलेजों में 457 सीटें खाली
एकेटीयू से संबद्ध प्रदेश के मैनेजमेंट संस्थानों में एमबीए-एमसीए की 457 सीटें खाली हैं। इन संस्थानों में एकेटीयू कैंपस स्थित डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ, इंस्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव एंड कॉर्पोरेट मैनेजमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग लखनऊ, इंदिरा गांधी सरकारी प्रबंधन संस्थान लखनऊ, आईईडी होटल मैनेजमेंट, बीआईईटी झांसी, केएनआईटी सुल्तानपुर, यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन नोएडा शामिल हैं। इन सीटों पर दाखिले के लिए स्पेशल राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है।
No comments:
Write comments