यूपी में छात्रवृत्ति के अलग मानकों की होगी जांच
■ निजी शिक्षण संस्थानों को बंट रही मलाई
■ विभागीय मंत्री ने बनवायी पांच सदस्यीय जांच कमेटी
लखनऊ। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग निदेशालय द्वारा छात्रवृत्ति व फीस भरपाई योजना के पृथक मानक तय कर निजी शिक्षण संस्थानों को फायदा पहुंचाने के मामले की जांच होगी। विभागीय मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने इस मामले में पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है।
यह कमेटी विभाग की छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की नियमावली की खामियों की पड़ताल कर, निजी शिक्षण संस्थानों को अनुचित लाभ दिए जाने के मामले पर जल्द ही रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।
समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब छात्र- छात्राओं को छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की राशि देने के लिए जो मानक तय किए हैं, पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय उन मानकों से हटकर अपने मानकों पर छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की राशि बांट रहा है।
इस मामले में निदेशालय के अधिकारियों व निजी शिक्षण संस्थानों की साठगांठ की आशंका है। अलग मानक तय होने से निजी शिक्षण संस्थानों के ओबीसी छात्रों को ज्यादा लाभ हो रहा है और सरकारी संस्थाओं के गरीब ओबीसी छात्र- हर साल वंचित रह जा रहे हैं।
No comments:
Write comments