विद्यालय परिसर रखें साफ : डेंगू व चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने दिए निर्देश
डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने दिया निर्देश, कहीं भी न हो जलभराव
लखनऊ : प्रदेश में डेंगू व चिकनगुनिया के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने विद्यालयों के लिए निर्देश जारी किए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस संदर्भ में पत्र भेजा है।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में डेंगू व चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बचाव के सभी आवश्यक उपाए किए जाएं। विद्यालय परिसर साफ रखें, कहीं भी जलभराव न होने पाए। इस संदर्भ में सभी प्रधानाचार्यों और अध्यापकों को आवश्यक निर्देश दिए जाएं।
शिक्षा निदेशक के स्तर से प्रेषित पत्र में कहा गया है कि सभी छात्र- छात्राओं को पूरी बांह की शर्ट और फुल पैंट पहनकर आने का निर्देश दिया जाए। प्रतिदिन होने वाली प्रार्थना सभा में संचारी रोग एवं उससे होने वाली समस्याओं के संबंध में अनिवार्य रूप से बच्चों को जानकारी दी जाए।
परिसर में खुली हुई पानी की टंकियों की नियमित सफाई की जाए। यह भी देखा जाए विद्यालय परिसर एवं उसके आसपास कहीं भी जलभराव न होने पाए । विद्यालय परिसर के हैंडपंप एवं मल्टीपल हैंडवाश के पास नियमित रूप से सफाई की जाए।
No comments:
Write comments