पहल: डीम्ड विश्वविद्यालयों में सुधार का मसौदा तैयार
नई दिल्ली | देश के डीम्ड विश्वविद्यालयों में सुधार प्रक्रिया के तहत यूजीसी (इंस्टीट्यूट डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) नियमन 2022 का मसौदा जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने शुक्रवार को इस पर विभिन्न पक्षकारों से सुझाव मांगे हैं। यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ने बताया कि 18 नवंबर तक सुझाव भेजे जा सकते हैं।
यूजीसी के नोटिस में कहा गया है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आने के बाद से देश में उच्च शिक्षा महत्वपूर्ण बदलाव के दौर से गुजर रही है। ऐसे में यूजीसी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (इंस्टीट्यूट डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) नियमन 2019 में बदलाव किए हैं। इसे विशेषज्ञ समिति की मदद से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बनाया गया है ।
मसौदा यूजीसी ( इंस्टीट्यूट डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) विनियम, 2022 की कुछ विशेषताओं में डीम्ड विश्वविद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के साथ तालमेल बनाना, केंद्रीय विश्वविद्यालयों के समान शासन संरचना स्थापित करना शामिल है।
No comments:
Write comments