गैर मान्यता प्राप्त मदरसे नहीं चलेंगे, कानूनी कार्रवाई की तैयारी
बरेली । मदरसों का संचालन बगैर मान्यता के नहीं हो सकता। सर्वे में 8500 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं, जो मदरसे गैर मान्यता के होंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इन मदरसों के बारे में बच्चों और अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। यह कहना है अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री धर्मपाल सिंह का। धर्मपाल सिंह ने पराग डेयरी में शुक्रवार को पत्रकार वार्ता की।
धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसों के सर्वे में कई चौंकाने वाली चीजें सामने आईं हैं। कई मदरसे 1962 से बगैर मान्यता के चल रहे हैं। हम मदरसों में नियम-कानून के मुताबिक शिक्षा व्यवस्था लागू करना चाहते हैं।
मदरसों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की कवायद चल रही है। कुछ लोग बेवजह की बयानबाजी कर रहे हैं। सरकार ने एक एप बनाया है। एप पर गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की डिटेल फीड की जाएगी। मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे। ताकि गैर मान्यता प्राप्त मदरसों से छात्र खुद ही किनारा कर लें। बगैर मान्यता के मदरसों का संचालन नहीं किया जा सकता।
No comments:
Write comments