हर माध्यमिक स्कूल में होगी कंप्यूटर लैब, दिया जाएगा टैबलेट
लखनऊ: सरकारी व अशासकीय सहायता प्राप्त सभी माध्यमिक स्कूलों में कंप्यूटर लैब स्थापित की जाएगी। हर स्कूल की कंप्यूटर लैब में न्यूनतम 10-10 कंप्यूटर जरूर होंगे और विद्यार्थियों को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को खासकर कंप्यूटर का ज्ञान दिया जाएगा। हर स्कूल को एक-एक टैबलेट भी दिया जाएगा। दीक्षा पोर्टल पर शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की और से माध्यमिक स्कूलों में अगले शैक्षिक सत्र 2023-24 से विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बेहतर संसाधन व सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अभी से इसकी तैयारी शुरू करने का आदेश दिया है। स्कूलों में एक-एक टैबलेट देने का मकसद इसके जरिये विभागीय योजनाओं की स्कूल में स्थिति की जानकारी लेने के साथ समय-समय पर मानीटरिंग करना है। सरकारी माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों को भी स्मार्ट क्लास की सुविधा मिले इस पर फोकस किया जा रहा है।
No comments:
Write comments