मुख्यमंत्री योगी बांटेंगे चयनित GIC शिक्षकों को नियुक्ति पत्र
प्रयागराज : राजकीय इंटर कालेजों (जीआइसी) के लिए चयनित किए। 1395 प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों को मुख्यमंत्री नियुक्त पत्र बांटेंगे, लेकिन इसकी तिथि अब तक तय नहीं हुई है। मुख्यमंत्री कार्यालय से समय मिलने के बाद अभ्यर्थियों को सूचित करेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इससे जुड़ी तैयारी कर ली है। इन अभ्यर्थियों को 30 अक्टूबर तक नियुक्ति पत्र आनलाइन जारी करने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री के हाथों वितरण का निर्देश मिलने के बाद उसे स्थगित कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से जीआइसी में 16 विषयों के लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जून में पूरी कर ली गई थी। चयनितों में 1272 प्रवक्ता और 123 सहायक अध्यापक हैं। इन सभी के प्रमाणपत्रों की जांच जुलाई में की गई थी। चयनितों को कालेज आवंटन होना था । कालेज आवंटन से पहले रिक्त पदों का सत्यापन कराया गया। लेकिन इसमें पारदर्शिता लाने के लिए आवंटन आनलाइन कराने का फैसला लिया गया ।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर चयनित शिक्षकों से 10 से 20 अक्टूबर तक कालेज का विकल्प भरवाया गया। उसके बाद मेरिट के अनुसार 30 अक्टूबर तक आनलाइन नियुक्ति पत्र जारी करना था । इस तिथि तक नियुक्ति पत्र जारी न होने से शिक्षकों में नाराजकी है। वहीं अफसरों ने बताया कि शिक्षकों को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र बांटेंगे। इसलिए नियुक्ति पत्र आनलाइन जारी नहीं किया है। आसार है कि अगले कुछ दिनों में चयनितों को नियुक्ति पत्र बांट दिया जाएगा।
No comments:
Write comments