यूपी बोर्ड के 432 विद्यालय नहीं बनेंगे परीक्षा केंद्र
प्रयागराज । यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में सूबे के 432 विद्यालयों डिबार कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने गुरुवार को डिबार विद्यालयों की सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही प्रदेशभर के डीआईओएस को ईमेल के माध्यम से सूची भेजकर निर्देशित किया गया है कि किसी भी हाल में इन विद्यालयों को केंद्र न बनाया जाए।
यूपी बोर्ड में 2023 की परीक्षा के लिए इस बार 58 लाख से अधिक विद्यार्थी दसवीं और बारहवीं के पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल में 31,16, 485 और इंटरमीडिएट में कुल 27, 50, 913 विद्यार्थी पंजीकृत है। यूपी बोर्ड जनवरी में परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी करेगा। अभी जिला स्तर पर केंद्र निर्धारण की सूची जारी कर आपत्तियां ली जा रही हैं।
सचिव की ओर जारी सूची में प्रयागराज में 12, प्रतापगढ़ के तीन, कौशाम्बी के चार विद्यालय ब्लैकलिस्टेड हैं। इसके अलावा प्रदेश में अलीगढ़, कुशीनगर, बलिया, आगरा में डिबार किए गए विद्यालयों की संख्या अधिक है।
प्रयागराज। यूपी बोर्ड में 2023 की परीक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। प्रयागराज में परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी कर डीआईओएस की ओर आपत्ति मांग गई थी। गुरुवार को 12 बजे रात्रि तक ऑनलाइन आपत्तियां ली गईं।
No comments:
Write comments