ट्रांसफर और पोस्टिंग के चक्कर में न पड़ें शिक्षक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए नवचयनित शिक्षकों को दी नसीहत
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवचयनित शिक्षकों को नसीहत दी है कि वे ट्रांसफर-पोस्टिंग के चक्कर में न पड़ें। रविवार को लोकभवन में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नियुक्ति के छह माह एक साल के बाद ही लोग तरह-तरह के बहाने बनाने लगते हैं। आखिर प्रदेश के पिछड़े जिलों में कौन जाएगा, वे जिले पीछे रह जाएंगे।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में चयनित 1395 प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री ने स्वयं कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए। योगी ने कहा कि नवचयनित अभ्यर्थी कई वर्षों से अन्य परीक्षाओं में भी शामिल हुए होंगे। योग्यता होने के बावजूद उनका चयन नहीं हुआ होगा, क्योंकि पहले भेदभाव होता था । 2017 के पहले भर्ती में भ्रष्टाचार होता था। कहा, पौने छह वर्षों में हमने अपराध व अपराधियों के साथ ही भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के लिए भी जीरो टालरेंस की नीतियों को अपनाया, इसलिए युवा योग्यता, क्षमता व प्रतिभा के अनुरूप काम पा रहे हैं।
No comments:
Write comments