यूपी के इन राजकीय महाविद्यालयों में स्थापित होगी ई-लाइब्रेरी, शासन ने कंप्यूटर अनुरक्षण व अन्य कार्यों के लिए जारी किया बजट
लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित 19 राजकीय महाविद्यालयों में ई- लाइब्रेरी की स्थापना होगी। इसके लिए शासन ने दस लाख रुपये की राशि जारी की है। इससे कंप्यूटर अनुरक्षण व स्टेशनरी आदि की व्यवस्था होगी। ई लाइब्रेरी शुरू होने से संबंधित महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को उनकी जरूरत के अनुसार इंटरनेट के माध्यम से सूचना व अध्ययन सामग्री उपलब्ध हो सकेगी। विभिन्न विषयों के शोध पत्र वह पढ़ सकेंगे।
इस संबंध में शासन स्तर से विशेष सचिव, उच्च शिक्षा गिरिजेश कुमार त्यागी ने उच्च निदेशक को निर्देश जारी किए हैं। ई-लाइब्रेरी के लिए कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर या अन्य सामग्री की खरीद निर्धारित प्रक्रिया के तहत करने के लिए कहा गया है। यह कवायद नई शिक्षा नीति के तहत हो रही है। योजना के तहत शासन को मदद के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। इसी पर वहां से संबंधित महाविद्यालयों को उनके यहां उपलब्ध संसाधनों व उनकी जरूरत के अनुसार अलग-अलग धनराशि जारी की गई है।
इन महाविद्यालयों में स्थापित होगी ई-लाइब्रेरी
इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय रायबरेली, सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया चंदौली, राजकीय महाविद्यालय पचपेड़वा बलरामपुर, डॉ. अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊंचाहार रायबरेली, संत गणिनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मोहम्मदाबाद गोहना मऊ, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरख बाराबंकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेवापुरी वाराणसी, राजकीय महाविद्यालय फरीदपुर बरेली, माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय आंवलखेड़ा आगरा, शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय माधवपुरम मेरठ, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी आजमगढ़, हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी प्रयागराज और महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशांबी।
No comments:
Write comments