अब एक होगा राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ
• अधिवेशन को लेकर गुटों में रही है खींचतान
• दो पूर्व अध्यक्षों के प्रयास से नया प्रारूप तैयार
प्रयागराजः राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक हित में गुटबाजी खत्म करने का निर्णय लिया है। इस पर महानिदेशक माध्यमिक माध्यमिक शिक्षा विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में तीनों गुटों के पदाधिकारियों की बैठक में सहमति बन गई है। इसके बाद तीनों गुटों के अध्यक्षों ने नया अधिवेशन बुलाने की रूपरेखा तय करने के लिए 25 दिसंबर को लखनऊ में बैठक बुलाई है। इसमें अधिवेशन आयोजित किए जाने की तिथि और स्थान पर निर्णय लिया जाएगा।
वर्तमान में राजकीय शिक्षक संघ के तीन गुट हैं। भड़ाना गुट के अध्यक्ष सुनील भड़ाना और महामंत्री डा. रविभूषण हैं। पाण्डेय गुट की अध्यक्ष छाया शुक्ला, महामंत्री रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय और कार्यकारी महामंत्री सत्यशंकर मिश्र हैं। तीसरे गुट राजकीय शिक्षक संघ (मूल) के अध्यक्ष अरविंद पाण्डेय, महामंत्री केदारनाथ तिवारी व कार्यकारी महामंत्री अशोक कुमार त्रिपाठी अवाक हैं। ये पदाधिकारी मंगलवार को महानिदेशक माध्यमिक शिक्षा की ओर से लखनऊ में बुलाई गई बैठक में शामिल हुए। वार्ता में तीनों गुटों का विलय कर एक राजकीय शिक्षक संघ बनाए जाने पर सर्वसम्मति बनी।
इस निर्णय तक पहुंचने में शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष रामसहाय शर्मा और पूर्व महामंत्री गौरीशंकर शुक्ल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बैठक से लौटे संघ के महामंत्री डा. रविभूषण और रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि शिक्षक हित में यह बड़ा कदम उठाया गया है। सभी पदाधिकारियों ने आपस में अलग से एक बैठक कर नई कार्यकारिणी गठन को लेकर चर्चा की। इसके बाद 25 दिसंबर की बैठक में अधिवेशन की रूपरेखा तय की जाएगी।
No comments:
Write comments