यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों पर होगा बार कोड-मोनोग्राम
प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की कॉपियों पर बार कोड और मोनोग्राम भी रहेगा। परीक्षा के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं की उत्तरपुस्तिकाओं में हेरफेर की गुंजाइश को समाप्त करने के उद्देश्य से बोर्ड ने यह पहल की है। 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड ने गर्वनमेंट प्रेस को तीन करोड़ से अधिक कॉपियों को छापने का ऑर्डर दिया है। बोर्ड परीक्षा के लिए जनवरी अंत से सभी जिलों को कॉपियां भेजी जाएंगी।
बोर्ड ने इसी साल से सभी जिलों को सिलाई वाली कॉपियां भी भेजने का निर्णय लिया है। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए अहम कदम उठाए गए हैं। इस परीक्षा में कॉपियों पर बार कोड व माध्यमिक शिक्षा परिषद का मोनोग्राम भी रहेगा।
21वीं शताब्दी के कौशलों से लैस होंगे बोर्ड के छात्र
यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा नौ से 12 तक के एक करोड़ से अधिक छात्र-छात्राएं 21वीं शताब्दी के कौशलों से लैस होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुपालन में बोर्ड की ओर से जल्द ही प्रदेशस्तरीय कार्यशाला आयोजित कर 21वीं शताब्दी कौशलों का चिह्नीकरण करते हुए उन पर आधारित गतिविधियों का निर्धारण किया जाएगा।
No comments:
Write comments