राज्य व मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए 31 जनवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, देखें संशोधित समय सारिणी
प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शैक्षिक सत्र 2022-23 में राज्य एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के चयन के संबंध में संशोधित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिए हैं। इसमें राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक एवं संस्कृत विद्यालय तथा वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक/अध्यापक 21 से 31 जनवरी तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसमें शिक्षकों को अपने सभी अभिलेख, उत्कृष्ट कार्यों का विवरण और इसके संबंध में पांच मिनट का वीडियो आवेदन पत्र के साथ आनलाइन अपलोड करना होगा। इसके बाद राज्य चयन समिति अध्यापक के चरित्र सत्यापन, सामान्य ख्याति के संबंध में डीआइओएस से और आपराधिक पृष्ठभूमि के संबंध में एलआइयू से जांच कराकर आख्या लेगी। इसके बाद पुरस्कार के लिए निर्धारित मानदंड के आधार पर अंक निर्धारण कर चयन किया जाएगा।
No comments:
Write comments