प्रायोगिक परीक्षा की यूपी बोर्ड भी करेगा निगरानी
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) प्रायोगिक परीक्षा- 2023 की निगरानी अपने स्तर से भी करेगा। इस संबंध में वर्चुअल मीटिंग में बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों को निर्देश दिए हैं। कहा है कि शासन नकल विहीन परीक्षा कराए जाने को लेकर गंभीर है। ऐसे में जिला विद्यालय निरीक्षक स्वयं और जिले के लिए टीम बनाकर प्रायोगिक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कराएं। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरे को लेकर जरूर जांच परख कर लें।
इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं प्रथम चरण में 10 मंडलों में 21 जनवरी से शुरू हो रही हैं। इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश पहले ही दिए गए हैं।
प्रतिदिन वर्चुअल मीटिंग में बोर्ड के अधिकारी नए निर्देश जारी कर कर रहे हैं। इसकी आनलाइन निगरानी भी की जाएगी। इसी कड़ी में प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा ने प्रथम चरण में प्रायोगिक परीक्षा वाले जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त होने वाले सेक्टर मजिस्ट्रेट की व्यवस्था के संबंध में वार्ता कर लें, ताकि निरीक्षण कर नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराई जा सके।
यूपी बोर्ड : 21 से 28 जनवरी के बीच होंगे 12 वीं के प्रैक्टिकल
10 जनवरी से खुल जाएगी यूपी बोर्ड की वेबसाइट
लखनऊ : यूपी बोर्ड के 12 वीं के प्रैक्टिकल दो चरणों में होंगे। इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाएं पहले चरण में 21 से 28 जनवरी के बीच होनी हैं। दूसरे चरण की घोषणा जल्द होगी। स्कूलों को इसकी जानकारी दे दी गई। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक स्कूल को अपने प्रैक्टिकल परीक्षा की रिकॉर्डिंग डीबीआर में सुरक्षित रखनी होगी। जरूरत पड़ने पर यूपी बोर्ड द्वारा मांगी जा सकती है।
इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान,जीव विज्ञान के साथ साथ दूसरे विषयों के प्रैक्टिकल परीक्षा हेतु 50 अंक बाहर से आने वाले परीक्षक देंगे। जबकि 50 आंतरिक मूल्यांकन के अंक स्कूलों के सम्बन्धित विषय के शिक्षक देंगे। 12 वीं की अनिवार्य खेल एवं शारीरिक शिक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा प्रधानाचार्य कराएंगे। परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अंक अपलोड किए जाएंगे। वेबसाइट 10 जनवरी से क्रियाशील होगी।
No comments:
Write comments