शिक्षामित्रों ने 6 सूत्रीय मांगों के लिए राजधानी में भरी हुंकार सरकार शिक्षामित्रों की अनदेखी न करे
मुख्यमंत्री से मिलने की जिद पर अड़े शिक्षामित्रों की DGSE से हुई वार्ता
लखनऊ : शिक्षमित्रों ने मानदेय बढ़ाने, योग्यता के अनुसार समायोजन समेत छह सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को आलमबाग के इको गार्डन में प्रदर्शन किया। नारेबाजी के बीच सभी ने अपनी मांगें रखीं। कड़ाके की सर्दी में स्वाभिमान बचाओ रैली में जुटे प्रदेश के हजारों शिक्षामित्रों ने एकजुटता ताकत दिखायी।
शिक्षामित्र मुख्यमंत्री से मिलने की जिद पर अड़े थे। हालांकि पुलिस ने शिक्षामित्रों के प्रतिनिधि मण्डल की स्कूल महानिदेशक से वार्ता करायी। शिक्षामित्रों ने अपनी समस्याएं बताईं और मांग पत्र भी दिया। शिक्षामित्रों ने रैली में पहुंचीं मलिहाबाद की भाजपा विधायक जयदेवी और मोहनलालगंज के विधायक अमरेश कुमार को भी ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री तक मांगें पहुंचाने का आग्रह किया।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला, महामंत्री सुशील यादव, विनोद वर्मा, कौशल किशोर सिंह और राम द्विवेदी ने स्कूल महानिदेशक विजय किरण आनंद से भेंट की।
सरकार शिक्षामित्रों की अनदेखी न करे
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला और महामंत्री सुशील यादव का कहना है कि शिक्षा मित्र महज 10 हजार रुपये के मानेदय में ग्रामीण व शहरी स्कूलों में गरीब बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। शिक्षा मित्र 22 साल से सेवाएं दे रहे हैं। सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं। सरकार को इनकी मांगों पर विचार कर निस्तारण करना चाहिए। प्रदेश संरक्षक गाजी इमाम ने कहा कि हमें संगठित होकर आगे आना होगा।
यह हैं मांगे
मानदेय बढ़ाने, योग्यता के अनुसार समायोजन, मृतक आश्रितों को सहायता और मूल स्कूलों शिक्षामित्रों में तैनाती दी जाए।
No comments:
Write comments