69000 शिक्षक भर्ती : हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से पूछा कितने समय में करेंगे आदेश का पूरा अनुपालन?
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव दीपक कुमार एवं प्रयागराज के परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर राज्य सरकार से जानकारी मांगी है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव दीपक कुमार एवं प्रयागराज के परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर राज्य सरकार से जानकारी मांगी है। कोर्ट ने पूछा है कि कितने समय में आदेश का अनुपालन करेंगे। याचिका की अगली सुनवाई आठ फरवरी को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल ने अरुणेंद्र प्रताप सिंह चौहान की अवमानना याचिका पर दिया है। गलत उत्तर कुंजी जारी करने के कारण कोर्ट ने याची को एक नंबर अतिरिक्त देने का आदेश दिया था, जिसका पालन नहीं किया गया। याचियों के अधिवक्ता अनुराग त्रिपाठी एवं राहुल कुमार मिश्रा ने बहस की।
No comments:
Write comments