DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Tuesday, January 17, 2023

यूपी बोर्ड : प्रायोगिक परीक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

यूपी बोर्ड : हेल्पलाइन पर परीक्षकों ने मांगे समाधान

प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा -2023 के लिए हेल्पलाइन जारी करने के बाद उस पर आने वाली समस्याओं की निगरानी भी शुरू कर दी है। सोमवार को हेल्पलाइन नंबर सार्वजनिक किए जाने के बाद शिकायतें बढ़ीं। मंगलवार को करीब 25 शिकायतें नोट की गई, जिनका समाधान भी किया गया। यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बोर्ड मुख्यालय के साथ सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालयों की हेल्पलाइन सोमवार को जारी की। इसमें मंगलवार को इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा की ड्यूटी को लेकर कई परीक्षकों ने पूछताछ की। उन्हें यह स्पष्ट नहीं था कि उनकी ड्यूटी लगने की जानकारी उन्हें कैसे पता चलेगी। जानकारी दी गई कि क्षेत्रीय कार्यालयों को परीक्षकों की ड्यूटी व इसके संबंध में सभी प्रपत्र और नामावली भेज दी गई है।


यूपी बोर्ड : प्रायोगिक परीक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

यूपी बोर्ड : जहां पढ़ रहे विद्यार्थी, वहीं होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी होगी अनिवार्य, बीते वर्ष नहीं थी स्वकेंद्र की सुविधा, खबर पढ़ें सबसे नीचे


प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने पहली बार प्रायोगिक परीक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। बोर्ड के प्रयागराज स्थित मुख्यालय मेरठ, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी व गोरखपुर के क्षेत्रीय कार्यालयों में हेल्पलाइन स्थापित की गई है।


सचिव दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार 21 जनवरी से शुरू हो रही इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा में किसी भी छात्र- छात्रा, अध्यापक या प्रधानाचार्य को कोई समस्या या जिज्ञासा हो तो फोन नंबर या ई-मेल की मदद ले सकते हैं।

कार्यालय दूरभाष नंबर

बरेली
0581-2576494

मेरठ 
0121-2660742/9454457256

प्रयागराज 
0532-2423265 /9838510862

वाराणसी 
0542-2509990

गोरखपुर
0551-2205271

मुख्यालय
18001805310 /18001805312



10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू

प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं के लिए पहली बार प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराई जा रही हैं। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल के निर्देश पर स्कूलों में सोमवार से प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुईं। इसे लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिला। राजकीय इंटर कॉलेज में पहले दिन हिन्दी विषय की परीक्षा कराई गई। प्रधानाचार्य वीके सिंह ने बताया कि हाईस्कूल के अभ्यर्थियों को परंपरागत उत्तरपुस्तिका के साथ ही ओएमआर शीट भी दी गई थी। सुबह नौ से 12.15 बजे तक आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा में 806 छात्रों में से 775 उपस्थित रहे।
 
प्रायोगिक परीक्षा के लिए हेल्पलाइन जारी

प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने पहली बार प्रायोगिक परीक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। बोर्ड के प्रयागराज स्थित मुख्यालय समेत मेरठ, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी व गोरखपुर के क्षेत्रीय कार्यालयों में हेल्पलाइन स्थापित की गई है। सचिव दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार 21 जनवरी से शुरू हो रही इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा में किसी भी छात्र-छात्रा, अध्यापक या प्रधानाचार्य को कोई समस्या या जिज्ञासा हो तो फोन नंबर या ई-मेल की मदद ले सकते हैं।

बुधवार तक छात्रों को मिल जाएंगे रोल नंबर इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं को बुधवार तक रोल नंबर मिल जाएंगे। पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में नामावली आ चुकी है जिसे जिलों को भेजा जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षकों के माध्यम से प्रधानाचार्यों को नामावली पहुंचाई जाएगी। 21 जनवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू हो रही है। रोल नंबर के माध्यम से प्रैक्टिकल अंक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। इधर बोर्ड की ओर से परीक्षकों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है।

इन नंबरों पर फोन कर बता सकते हैं समस्या

कार्यालय ई-मेल आईडी दूरभाष नंबर

मेरठ romeerut@ gmail. com 0121-2660742 /9454457256

बरेली robareilly@ gmail. com 0581-2576494

प्रयागराज roallahabad1@gmail. com 0532-2423265/9838510862

वाराणसी rovaranasi@ gmail. com 0542-2509990

गोरखपुर upmsprogkp@ gmail. com 0551-2205271

मुख्यालय upmsp@ rediffmail. com 18001805310/18001805312


यूपी बोर्ड : जहां पढ़ रहे विद्यार्थी, वहीं होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी होगी अनिवार्य, बीते वर्ष नहीं थी स्वकेंद्र की सुविधा

लखनऊ : यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं उन्हीं विद्यालयों में होंगी, जहां संबंधित छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। इसके लिए शर्त होगी कि परीक्षाएं संबंधित विद्यालयों में अनिवार्य रूप से वायस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएं। बीते वर्षों में निजी विद्यालयों में स्वकेंद्र की व्यवस्था नहीं थी और उनके केंद्र दूसरे विद्यालयों में बना दिए गए थे। इस संबंध में 21 जनवरी से शुरू हो रहीं प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए बोर्ड की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। कहा गया है कि सीसीटीवी की रिकार्डिंग विद्यालयों अपलोड रहेगी। के प्रधानाचार्य अपने पास सुरक्षित रखेंगे। परीक्षकों के लिए कहा गया है कि वह अपने साथ आधार कार्ड या मान्य पहचान पत्र आवंटित विद्यालय में अवश्य ले जाएं। परीक्षकों के नियुक्ति पत्र व उनकी तैनाती की सूची परिषद की वेबसाइट पर विद्यालयों व डीआईओएस के पोर्टल पर भी अपलोड रहेगी।

लखनऊ शिक्षक खंड से विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी ने प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए स्वकेंद्र व्यवस्था का स्वागत किया है।

लखनऊ शिक्षक खंड से विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी ने प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए स्वकेंद्र व्यवस्था का स्वागत किया है।

No comments:
Write comments