सभी जिलों में बनेंगे पॉलीटेक्निक के विशेष बैकपेपर परीक्षा केंद्र
पहले सिर्फ चुनिंदा जिलों में होता था केंद्र निर्धारण, परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कवायद
लखनऊ। पॉलीटेक्निक की विशेष बैकपेपर परीक्षा के लिए इस बार सभी जिलों में केंद्र बनेंगे। अभी तक जिन जिलों में परीक्षार्थी कम होते थे, वहां के परीक्षार्थियों का नजदीकी जिले में केंद्र बना दिया जाता था। इससे परीक्षार्थियों को परेशानी होती थी इसीलिए इस बार व्यवस्था में ये बदलाव किया जा रहा है।
विशेष बैकपेपर परीक्षा का आयोजन विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ 25 जनवरी से प्रस्तावित है। इसी क्रम में इस बार परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में मानकों व परीक्षार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शासन ने जिले स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी समिति से संस्थाओं का मानकों के आधार पर वर्गीकरण करके ब्योरा मांगा है। इसी के आधार पर प्राविधिक शिक्षा परिषद की परीक्षा समिति केंद्रों का निर्धारण करेगी।
परिषद के सचिव एफआर खान के मुताबिक शासन की मंशा है कि परीक्षार्थियों का केंद्र बाहर के जिलों में न हो। विशेष बैकपेपर परीक्षाओं के लिए हर जिले में परीक्षा केंद्र बनाया जा रहा है। भले ही बैकपेपर परीक्षार्थी वहां ज्यादा न हों। जिस जिले में जिस पाठ्यक्रम के जितने परीक्षार्थी होंगे, उन्हें उसी जिले की किसी संस्था में केंद्र बनाकर परीक्षा दिलाई जाएगी।
No comments:
Write comments