तैयारी : सभी 18 मंडलों में जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर बने हैं अटल आवासीय विद्यालय
अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ाई नए सत्र से
श्रमिकों के बच्चों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
प्राचार्य के अलावा कई पदों पर चल रही है भर्ती प्रक्रिया
लखनऊ । श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए हर मंडल में जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर बनाए जा रहे 18 अटल आवासीय विद्यालयों में नए सत्र (2023-24 ) से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
इनका संचालन उत्तर प्रदेश बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के माध्यम से होगा। विद्यालयों के संचालन के लिए विभिन्न स्तरों पर समितियों का गठन किया गया है। सत्र 2023-24 के लिए प्राचार्य, प्रशासनिक अधिकारी, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो रही है। विद्यालयों में बच्चों का प्रवेश जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर सीबीएसई के माध्यम से प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा।
समितियां लेंगी महत्वपूर्ण फैसले
राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति में प्रदेश के मुख्य सचिव अध्यक्ष होंगे, जबकि प्रमुख सचिव (श्रम) सदस्य सचिव होंगे। इसके अलावा उत्तर भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण के सचिव व प्रमुख सचिव (माध्यमिक शिक्षा) इसके सदस्य होंगे।
मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति में मंडलायुक्त अध्यक्ष होंगे जबकि संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य सदस्य सचिव होंगे। इसके अलावा डीएम, बीएसए, उप श्रमायुक्त, डीआईओएस, जेडी, डीडी तथा नवोदय विद्यालय द्वारा नामित नवोदय विद्यालय के प्रचार्य इसके सदस्य होंगे। नवोदय विद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य और 10 वर्ष का विशिष्ट अनुभव रखने वाले शिक्षाविदों तथा राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नामित सदस्य के रूप में समिति का हिस्सा होंगे।
अप्रैल में होगी प्रवेश परीक्षा : अटल आवासीय विद्यालयों के प्रथम शैक्षणिक के लिए प्रत्येक विद्यालय में कक्षा छह (80 बच्चों के साथ) में अध्ययन-अध्यापन शुरू होगा। अटल आवासीय विद्यालयों में निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं अनाथ बच्चों का प्रवेश सीबीएसई के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय की बच्चों की प्रवेश परीक्षा की तर्ज पर आयोजित अटल आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 22 अप्रैल 2023 है।
No comments:
Write comments