जल्द जारी होंगे बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र, यूपी बोर्ड के सचिव ने अपर सचिवों संग वीडियो कांफ्रेंसिंग में की समीक्षा, की जा रही तैयारी
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट-2023 की प्रायोगिक व लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी करने के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र उपलब्ध कराने की तैयारी तेज कर दी है। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रवेश पत्र की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। कहा कि परीक्षार्थियों को विद्यालयों के माध्यम से आनलाइन डाउनलोड करके प्रवेश पत्र दिए जाएंगे। साथ ही आफलाइन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की दिक्कत से कोई परीक्षार्थी प्रवेश पत्र पाने से वंचित न रहे।
यूपी बोर्ड ने वर्ष 2022 में लिखित परीक्षा के बाद प्रायोगिक परीक्षा कराई थी, लेकिन वर्ष 2023 में लिखित परीक्षा के पहले प्रायोगिक परीक्षा 21 जनवरी से प्रारंभ होगी। दो चरणों में संचालित होने वाली यह परीक्षा पांच फरवरी को संपन्न होगी। ऐसे में प्रायोगिक परीक्षा शुरू होने में 10 दिन शेष रहने को देखते हुए प्रवेश पत्र जल्द तैयार कराने के निर्देश बोर्ड सचिव ने दिए हैं। विशेष तौर पर आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में पहले चरण में परीक्षा आयोजन को लेकर प्रवेश पत्र वितरण का कार्य तेजी से किया जाना है। इसी अवधि में शेष मंडलों के परीक्षार्थियों के भी प्रवेश पत्र वितरित कर दिए जाएंगे। इसके अलावा समीक्षा के दौरान क्षेत्रीय अपर सचिवों से प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षकों की सूची जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। एक-दो दिन में यह सूची तैयार कर ली जाएगी। इसके बाद परीक्षकों को ड्यूटी आवंटित की जाएगी, ताकि वै विद्यालयों से समन्वय बनाकर निर्धारित समय में प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कर सकें। सचिव ने कहा की निगरानी में कराई जाएगी, ताकि है कि प्रायोगिक परीक्षा भी सीसीटीवी नकलविहीन परीक्षा संपन्न हो सके।
प्रायोगिक परीक्षा की डीवीआर रखी जाएगी सुरक्षित
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( यूपी बोर्ड) की प्रायोगिक परीक्षा के आयोजन और उसमें अंक देने को लेकर प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा ने अपने क्षेत्र के 23 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) और मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) को गाइडलाइन के साथ निर्देश जारी किए हैं। कहा है कि सीसीटीवी की निगरानी में दो चरणों में होने वाली इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा की रिकार्डिंग डीवीआर में सुरक्षित रखनी होगी, ताकि मांगे जाने पर यूपी बोर्ड को उपलब्ध कराई जा सके। अपर सचिव ने पत्र में लिखा है कि प्रथम चरण में 21 से 28 जनवरी तक लखनऊ मंडल, झांसी मंडल तथा चित्रकूट मंडल में प्रायोगिक परीक्षा कराई जाएगी। इसी तरह द्वितीय चरण में 29 जनवरी से पांच फरवरी तक कानपुर मंडल के जिलों कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज व औरैया, प्रयागराज मंडल के जनपद प्रतापगढ़, प्रयागराज, फतेहपुर व कौशांबी में यह परीक्षा होगी। इसके लिए अन्य आवश्यक जानकारी तथा परीक्षकों की नियुक्ति की सूचना परिषद कार्यालय से प्राप्त होगी। इंटरमीडिएट के प्रायोगिक विषयों के निर्धारित पूर्णांक में से 50 प्रतिशत अंक आंतरिक परीक्षक तथा 50 प्रतिशत अंक वाह्य परीक्षक द्वारा देय होंगे। इसी तरह व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षा केंद्र बने विद्यालयों से संबंधित विषयों के अध्यापक द्वारा 50 प्रतिशत अंक आंतरिक मूल्यांकन के अंतर्गत दिए जाएंगे। शेष 50 प्रतिशत अंक वाह्य परीक्षक देंगे। इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकृत सभी संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के अनिवार्य विषय खेल एवं शारीरिक शिक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर प्रधानाचार्य संपादित कराएंगे। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर संपन्न होंगी। नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इंटरमीडिएट के खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक प्रधानाचार्य परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर अपलोड कराएंगे। इसके लिए बुधवार से वेबसाइट क्रियाशील कर दी गई है।
No comments:
Write comments