UP आयुष : कॉलेजों को फीस करनी होगी सार्वजनिक; सरकारी 19 हजार, निजी में तीन लाख तक ही फीस
लखनऊ। प्रदेश के सरकारी के साथ निजी आयुष कॉलेजों की फीस तय कर दी गई है। कोई भी निजी कॉलेज अब मनमाने तरीके से फीस नहीं वसूल सकेगा। कॉलेज संचालकों को अपनी वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर फीस सार्वजनिक करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस के सरकारी कॉलेजों की फीस 19 हजार तय की गई है। आरक्षित श्रेणी के छात्रों को 14 हजार देने होंगे। जबकि निजी कॉलेजों की फीस करीब डेढ़ से तीन लाख के बीच है।
प्रदेश के सरकारी एवं निजी आयुष कॉलेजों में बीएएमएस (आयुर्वेद), बीएचएमएस (होम्योपैथी), बीयूएमएस (यूनानी) की काउंसिलिंग शुरू हो गई है। कॉलेज संचालकों द्वारा मनमाने तरीके से फीस वसूली की शिकायतें मिलती रही हैं। ऐसे में शासन की ओर से कॉलेजों की फीस तय करने के साथ ही उसे सार्वजनिक करने का निर्देश दिया गया है।
No comments:
Write comments