संस्कृत पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए खास होगा बजट, छात्रवृत्ति बढ़ाने के लिए 10 करोड़ रुपये के प्रावधान की संभावना
लखनऊ : विधानमंडल में 22 फरवरी को पेश होने वाला बजट संस्कृत पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए भी खास होगा। छात्रवृत्ति बढ़ाने के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किए जाने की संभावना है।
सूत्रों की मानें तो बजट का आकार करीब 7 लाख करोड़ रुपये का हो सकता है। वर्तमान में कक्षा- 9 से 12 तक के उत्तर प्रदेश संस्कृत बोर्ड के विद्यार्थियों या यूपी बोर्ड में
संस्कृत विषय के साथ पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए अन्य विषयों के विद्यार्थियों के समान ही छात्रवृत्ति मिलती है।
सूत्रों का कहना है कि संस्कृत को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार इस विषय के साथ पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति की राशि बढ़ा सकती है।
No comments:
Write comments