इंटर में गणित से दोगुने छात्र देंगे बायो की परीक्षा, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में 1,25,309 छात्र-छात्राएं ही पढ़ रहे हैं संस्कृत, इससे कहीं अधिक 23,60,332 बच्चों ने ली अंग्रेजी
प्रयागराज : यूपी बोर्ड के छात्र इंजीनियरिंग से अधिक मेडिकल के क्षेत्र में अपना कॅरियर संवारने की चाहत रखते हैं। विषय के प्रति छात्र-छात्राओं के रुझान में इस तथ्य को देखा जा सकता है। 16 फरवरी से शुरू होने जा रही इंटरमीडिएट परीक्षा में गणित से दोगुने परीक्षार्थी जीव विज्ञान विषय के हैं।
2023 की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 27,50,913 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमें से 4,99,484 विद्यार्थियों ने गणित जबकि दोगुने से अधिक 10,84,932 ने जीव विज्ञान विषय लिया है। रोचक बात है कि 12वीं में संस्कृत से 18 गुना से भी अधिक विद्यार्थियों ने अंग्रेजी विषय को चुना है। 1,25,309 बच्चों ने संस्कृत जबकि 23,60,332 ने अंग्रेजी ली है। इंटरमीडिएट में 17,25,693 परीक्षार्थियों ने सामान्य हिन्दी व 9,54,914 ने हिन्दी ली है। 26,075 बच्चों ने उर्दू भी लिया है। 169 परीक्षार्थी पाली और 128 अरबी विषय से परीक्षा देंगे।
इन बिन्दुओं पर मांगी रिपोर्ट
● जिले में कितने संवेदनशील/अति संवेदनशील हैं परीक्षा केंद्र।
● हड़ताल होने पर कक्ष निरीक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था क्या है।
● कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारी, हेल्पलाइन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कम्प्यूटर से कितने केंद्र जुड़े।
● जनपद स्तरीय संकलन केंद्र पर गार्ड और वायस रिकॉर्डर युक्त 24 घंटे क्रियाशील सीसीटीवी कैमरा।
● केंद्रों पर सीसीटीवी, डीवीआर, राउटर, पेयजल, शौचालय, बाउंड्रीवाल, गेट, फर्नीचा, बिजली आदि की व्यवस्था।
● परीक्षा केंद्रों पर आंतरिक व बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति।
● स्ट्रांग रूम के मुख्य दरवाजे को छोड़कर अन्य खिड़की-दरवाजे सील हैं या नहीं।
● स्ट्रांग रूम में लगा वायस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा 24 घंटे क्रियाशील है या नहीं, प्रश्नपत्र एवं उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त हैं या नहीं।
प्रयागराज समेत 16 जिले अतिसंवेदनशील
प्रयागराज : 16 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रयागराज समेत 16 जिलों को अतिसंवेदनशील चिह्नित किया गया है। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सोमवार को कमिश्नर, डीएम, पुलिस कमिश्नर, डीआईजी, एसएसपी, एसपी, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव और जिला विद्यालय निरीक्षकों को शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के संबंध में पत्र जारी किया है। पिछले वर्षों की बोर्ड परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल, अनियमितता/ प्रश्नपत्र वायरल होने के कारणों से कराई गई पुन परीक्षा के आधार पर प्रयागराज, मथुरा, बागपत, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, हरदोई, आजमगढ़, बलिया, मऊ, कौशाम्बी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया और गोंडा को अतिसंवेदनशील चिह्नित किया गया है।
20 विषयों की परीक्षाओं पर रहेगी खास नजर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 20 विषयों की परीक्षाओं पर खास सतर्कता बरती जाएगी। सचिव की ओर से जारी पत्र के अनुसार हाईस्कूल में हिन्दी, गृह विज्ञान, गणित, संस्कृत, चित्रकला, विज्ञान, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान जबकि इंटर में हिन्दी/सामान्य हिन्दी, भूगोल, अंग्रेजी, जीव विज्ञान, गणित आदि है।
व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नहीं ली रुचि
10वीं-12वीं के विद्यार्थियों ने व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में रुचि नहीं ली। इंटर में इम्ब्रायडरी में 20, डेयरी में 24, टेक्सटाइल डिजाइन में 932, बैंकिंग में 596, मधुमक्खी पालन में 19, हेल्थ लैब में 1189, टेलरिंग क्राफ्ट 696 समेत अधिकांश विषयों को छात्र नहीं मिले हैं। हाईस्कूल में भी यही स्थिति है। 10वीं में ऑटोमोबाइल में 8, हेल्थ केयर में चार, मोबाइल रिपेयरिंग में 22, एनसीसी में 93 बच्चों का पंजीकरण है।
हाईस्कूल में नौ लाख छात्राओं ने लिया गृह विज्ञान
2023 की हाईस्कूल परीक्षा के लिए 31,16,485 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनमें से 22,12,756 ने गणित तो वहीं 8,99,445 छात्राओं ने गृह विज्ञान लिया है। 36,311 ने कॉमर्स जबकि 67033 ने कम्प्यूटर विषय चुना है। हाईस्कूल में संस्कृत की तुलना में अंग्रेजी के प्रति बहुत अधिक रुझान है। 10वीं में 3,33,348 बच्चों ने संस्कृत, जबकि 29,77,680 ने अंग्रेजी विषय लिया है।
No comments:
Write comments