डिजिटल लाइब्रेरी से जुड़ेंगे सभी स्कूल और कॉलेज : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा की। सभी स्कूल और कॉलेजों को डिजिटल लाइब्रेरी से जोड़ा जाएगा। इससे डिजिटल रूप से हर विषय की किताबों तक विद्यार्थियों की पहुंच होगी। किताबों और पुस्तकालयों की कमी या किसी भी कारण स्कूल बंद रहने की स्थिति में विद्यार्थी बिना रुकावट पढ़ाई कर सकेंगे। डिजिटल लाइब्रेरी में स्थानीय और अंग्रेजी भाषा में किताबें उपलब्ध होंगी। उम्र, कक्षा या पाठ्यक्रम के हिसाब से किताबें उपलब्ध होंगी। इसका सबसे अधिक फायदा ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को मिलेगा।
डिजिटल लाइब्रेरी एक ऑनलाइन या ई-पुस्तकालय है। इसमें किताबों के डिजिटल वर्जन मौजूद होंगे। इसे कहीं से भी एक्सेस किया जा सकेगा। इंटरनेट आधारित किसी भी उपकरण से एक्सेस किया जा सकेगा। मोबाइल फोन से भी इसका उपयोग कर सकेंगे।
केंद्र सरकार ने 5जी सेवाओं के लिए ऐप विकसित करने के लिए इंजीनियरिंग संस्थानों में 100 प्रयोगशालाएं स्थापित करने की घोषणा की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, यह ऐप नए अवसरों, व्यापार मॉडल और रोजगार की संभावनाओं को बढ़ावा देंगे।
स्कूली शिक्षा- 68804
उच्च शिक्षा- 44094
उच्च शिक्षा और स्कूली शिक्षा पर भी ध्यान दिया गया है।
सरकार ने शिक्षा की दशा सुधारने के लिए बजट बढ़ाया है।
No comments:
Write comments