शामली । बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात क्‍लर्क को एंटी करप्शन की टीम ने गुरुवार दोपहर श‍िक्ष‍िका से एक लाख र‍िश्‍वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। क्‍लर्क न‍िलंब‍ित श‍िक्ष‍िका को बहाल कराने के नाम पर यह रकम ले रहा था। एंटी करप्शन की टीम ने पकड़े गए क्‍लर्क पर‍िश्रम सैनी को आदर्श मंडी थाने को सौंप द‍िया। पुल‍िस उससे पूछताछ कर रही है।


वहीं रिश्‍वत लेते हुए पकड़ा गए कर्मचारी के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया। क्‍लर्क की गिरफ्तारी के बाद शिक्षा विभाग में हुई इतनी बड़ी गड़बड़ी के बाद शिक्षक भी हैरान हो गए हैं। 



चार माह पहले सहारनपुर से शामली संबद्ध हुए थे लिपिक

शामली। एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए लिपिक परिश्रम सैनी की नियुक्ति सहारनपुर के बीएसए कार्यालय में है। लिपिकों की कमी के चलते परिश्रम सैनी को चार माह पहले 16 सितंबर को बीएसए कार्यालय शामली से संबद्ध किया गया था।


लिपिक ने दो-दो हजार के मांगे थे नोट

शामली। सहायक अध्यापिका रीना का कहना है कि लिपिक परिश्रम ने उससे कहा था कि उसे दो-दो हजार रुपये के नोट देना ताकि उन्हें रखने में आसानी होगी। उसने बैंक से अपने खाते से एक लाख रुपये निकलवाए थे। बैंक से उसे 500-500 रुपये के नोट की दो गड्डी मिली थीं।