शिक्षामित्रों की समस्याओं के स्थायी समाधान निकलवाने में सरकार और शिक्षा मित्रों को फिर से जोड़ने का काम करेगा यह सम्मेलन
शिक्षामित्र बस, ट्रेन और अपने निजी वाहन से रविवार को ही लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
पिछले कई साल से शिक्षामित्र नियमितीकरण मानदेय बढ़ाने की मांगों को लेकर शिक्षामित्र आंदोलन कर रहे हैं अब उनका प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन 20 फरवरी सोमवार को लखनऊ में होने जा रहा है। रमाबाई अंबेडकर पार्क में हजारों की संख्या में शिक्षामित्र जुटेंगे।
लखनऊ : पिछले कई साल से शिक्षामित्र नियमितीकरण, मानदेय बढ़ाने की मांगों को लेकर शिक्षामित्र आंदोलन कर रहे हैं, अब उनका प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन 20 फरवरी सोमवार को लखनऊ में होने जा रहा है। रमाबाई अंबेडकर पार्क में हजारों की संख्या में शिक्षामित्र जुटेंगे। यहां वह अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
प्रदेश के दूर दराज जिलों से हजारों की संख्या में शिक्षामित्र बस, ट्रेन और अपने निजी वाहन से रविवार को ही लखनऊ के लिए रवाना हो गए। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक नेताओं के अनुसार महासम्मेलन में सवा लाख से अधिक शिक्षा मित्रों के शामिल होने की संभावना है। अधिवेशन में शिक्षामित्रों के हुजूम को देखते हुए पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव, आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ कुशवाहा, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने बताया कि अधिवेशन में मुख्य रूप से शिक्षा मित्रों को नियमित करने की मांग उठाई जाएगी।
सरकार और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भी दिया जाएगा। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन के लिए सभी संगठनों के दो हजार पदाधिकारी वालंटियर बनाए गए हैं, जो जिलेवार शिक्षामित्रों को व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के साथ ही साथ सांसद, विधायक और मंत्री उपस्थित होने की उम्मीद है। यह कार्यक्रम शिक्षामित्रों की समस्याओं के स्थायी समाधान निकलवाने में सरकार और शिक्षामित्रों को फिर से जोड़ने का काम करेगा।
No comments:
Write comments