उत्तरपुस्तिकाओं से पूर्व OMR शीट का किया जाएगा मूल्यांकन
प्रयागराज : यूपी बोर्ड पहली बार हाईस्कूल में हर विषय में 20 अंकों की परीक्षा ओएमआर शीट पर करा रहा है। शेष अंकों की परीक्षा मोनोग्राम और बार कोड युक्त उत्तरपुस्तिकाओं पर हो रही है। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन तो पूर्व की तरह परीक्षा के बाद परीक्षक नियुक्त कर कराया जाएगा, लेकिन ओएमआर शीट पर हो रही परीक्षा का मूल्यांकन पहले कराया जाएगा। यह कार्य ओएमआर शीट स्कैन कर कंप्यूटर फर्म करेगी, इसलिए बोर्ड जल्दी कर रहा है, ताकि पूरी परीक्षा का परिणाम तैयार करने में देरी न हो।
हाईस्कूल के जिन विषयों की परीक्षा संपन्न हो चुकी है, उसकी ओएमआर शीट संकलन केंद्रों से मंगाई जा रही है। इसके लिए उसी तरह सभी क्षेत्रीय कार्यालयों से ड्यूटी लगाई जा रही है, जिस तरह प्रश्नपत्रों का बंडल पहुंचाने के लिए लगाई गई थी। पूरी परीक्षा के दौरान तीन बार में ओएमआर शीट जिलों के संकलन केंद्र से मंगाई जाएगी।
पहली बार में 24 फरवरी से जिलों के संकलन केंद्र से ओएमआर शीट लाई जाएगी। इसके बाद इसे कंप्यूटर फर्म को भेजा जाएगा। वहां इसे स्कैन कर मूल्यांकन कार्य पूरा किया जाएगा। इसके बाद शेष विषयों की परीक्षा संपन्न होने के बाद क्रमशः ओएमआर शीट मंगाई जाएगी। ओएमआर शीट का कंप्यूटर आधारित मूल्यांकन होने के बाद विषय वार अंक सुरक्षित रखे जाएंगे। इसके बाद चार मार्च को परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्याकन कार्य कराया जाएगा।
No comments:
Write comments