प्रदेश के सभी 103 आश्रम पद्धति विद्यालयों में टैबलेट्स की लैब (प्रयोगशाला ) स्थापित होंगी
इन प्रयोगशालाओं के माध्यम से दी जाएगी विभिन्न ट्रेडों में ट्रेनिंग
सरकार का फैसला- अनिवार्य रूप से चलाए जाएंगे अभ्युदय कोचिंग केंद्र
लखनऊ। प्रदेश के सभी 103 आश्रम पद्धति विद्यालयों में टैबलेट्स की लैब (प्रयोगशाला ) स्थापित की जाएंगी। इनके माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन विद्यालयों में अनिवार्य रूप से अभ्युदय कोचिंग केंद्र भी चलाए जाएंगे, ताकि विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण की पहल पर आश्रम पद्धति विद्यालयों में नए प्रयोग हो रहे हैं। इन स्कूलों में गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालयों के पैटर्न पर शिक्षा दी जाती है।
वर्तमान में समाज कल्याण विभाग 94 और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग 9 आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित कर रहा है। टैब लैब के बनने से कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों को कौशल विकास मिशन के तहत उन ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनमें वे इच्छुक होंगे।
अभ्युदय कोचिंग योजना के अंतर्गत ऑनलाइन कक्षाएं भी यहां चलेंगी। इसके लिए पर्याप्त डाटा के साथ वाईफाई की सुविधा भी रहेगी। इसके लिए शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है।
No comments:
Write comments