21.66 लाख विद्यार्थियों के खातों में भेजी गई छात्रवृत्ति, रह गए छात्रों के लिए 15 अप्रैल से 15 जून के बीच पुनः खोला जाएगा पोर्टल
लखनऊ। समाज कल्याण विभाग की ओर से पूर्व दशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत 21.66 लाख विद्यार्थियों के खाते में छात्रवृत्ति भेज दी गई है।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में एससी व सामान्य वर्ग के 21,66,298 विद्यार्थियों को 1316 करोड़ की राशि भेजी गई है। इसके तहत पूर्व दशम छात्रवृत्ति में 5,58,705 विद्यार्थियों के लिए 88.18 करोड़ और दशमोत्तर छात्रवृत्ति में 16,07,593 विद्यार्थियों के लिए 1227.89 करोड़ की राशि जारी की गई है।
विभाग के अनुसार सभी लाभार्थियों को उनके आधार आधारित खातों में धनराशि भेजी जा रही है। वहीं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विभाग में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले कुछ विद्यार्थियों के आवेदन शिक्षण संस्थान की ओर से अग्रसारित नहीं किए जा सके थे। तकनीकी कारण से भी कुछ छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं भेजी जा सकी। इनके लिए विभाग 15 अप्रैल से 15 जून के बीच फिर पोर्टल खोलेगा। ताकि पात्र छात्र - छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जा सके।
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा, सभी पात्र छात्र-छात्राओं के खातों में छात्रवृत्ति भेजी जा रही है। कुछ विद्यार्थियों के आवेदन शिक्षण संस्थान के स्तर से अग्रसारित न किए जाने या अन्य तकनीकी कारणों से व्यवधान हुआ है, उनके लिए 15 अप्रैल से 15 जून के बीच पोर्टल खोला जाएगा।
No comments:
Write comments