लैपटाप - स्मार्ट फोन के लिए दो लाख से अधिक छात्र - छात्राओं ने किया आवेदन, लंबी होती जा रही है पात्र विद्यार्थियो की सूची, पिछले वर्ष मिले थे सिर्फ 70203 उपकरण
प्रयागराज : लैपटाप स्मार्ट फोन के हकदार छात्र-छात्राओं की संख्या दो लाख के पार हो गई है। शासन की ओर से विद्यार्थियों की संख्या प्रशासन को उपलब्ध करा दी गई है। जबकि, पिछले सत्र में महज 70203 उपकरण ही आए। इनमें से वितरण भी सिर्फ 64 हजार विद्यार्थियों को हो सका है।
प्रदेश सरकार की डिजीशक्ति योजना के तहत विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण की योजना शुरू की गई है। अब तक 35431 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन तथा 28561 को टैबलेट वितरित किए जा चुके हैं। 500 अन्य विद्यार्थी भी चिह्नित किए हैं जिन्हें टैबलेट दिया जाना है।
इसके विपरीत वर्तमान क्षैक्षिक सत्र में दो लाख 76 हजार 965 ने आवेदन किया है। इनमें से 20831 के डाटा ब्लॉक या आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। वहीं 34370 के डाटा का कॉलेज के स्तर पर सत्यापन नहीं किया गया है। ऐसे में अब तक दो लाख 10 हजार 98 विद्यार्थी पात्र पाए गए हैं। हालांकि इनमें से कितने छात्र-छात्राओं को टैबलेट मिलेगा इसका आंकड़ा अभी जारी नहीं किया गया है।
पिछले वर्ष उपलब्ध कराए टैबलेट एवं स्मार्टफोन की तुलना में इस सत्र में पात्र विद्यार्थियों की संख्या करीब तीन गुना हो गई है। नोडल अधिकारी एडीएम नागरिक आपूर्ति जेपी सिंह का कहना है कि पात्रों की संख्या शासन से उपलब्ध करा दी गई है। टैबलेट एवं स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के साथ शासन की ओर से क्रमवार संस्थानों एवं विद्यार्थियों की सूची जारी की जाएगी।
अगला सत्र शुरू होने तक करना पड़ सकता है इंतजार
पात्र विद्यार्थियों को टैबलेट एवं स्मार्ट फोन के लिए नए सत्र के शुरू होने तक इंतजार करना पड़ सकता है। प्रदेश के बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया है लेकिन इन डिवाइस की खरीद में अभी समय लगने की बात कही जा रही है। इसके अलावा ज्यादातर शिक्षण संस्थानों में वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हैं। इसके बाद गर्मी की छुट्टी हो जाएगी। ऐसे में नए सत्र में शिक्षण संस्थान खुलने के बाद ही टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरित किए जाने की उम्मीद है।
No comments:
Write comments