यूपी बोर्ड का दावा : सीबीएसई सीआईएससीई से पहले परिणाम
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भले ही सीबीएसई और सीआईएससीई के बाद शुरू हुईं हों, लेकिन बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने में यूपी बोर्ड अव्वल रहेगा। यह दावा बोर्ड के अधिकारी कर रहे हैं। वर्ष 2023 की सीआईएससीई की परीक्षाएं 13 फरवरी और सीबीएसई की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुईं थीं। वहीं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हुईं। इसके बाद भी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चार मार्च तक समाप्त हो रही हैं।
यूपी बोर्ड की तरफ से होली के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी है। इसकी शुरुआत 18 मार्च से होगी। मूल्यांकन कार्य के लिए बोर्ड की तरफ से कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 15 दिन का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद परिणाम को तैयार करने की कवायद शुरू हो जाएगी।
ऐसे में उम्मीद है कि यूपी बोर्ड की तरफ से मई के पहले सप्ताह में बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी किया जा सकता है। सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाएं पांच अप्रैल तक संचालित होगी। सीआईएससीई की बोर्ड की परीक्षाओं का संचालन 27 मार्च तक होंगे। बोर्ड के अधिकारियों का दावा है कि परीक्षा शुरू करने में यूपी बोर्ड भले ही पीछे रहा, लेकिन मूल्यांकन और परिणाम जारी करने में अव्वल रहेगा।
No comments:
Write comments