सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज वाला राज्य बनेगा यूपी, जल्द होगा नम्बर एक
medical college: देश के उत्तरी हिस्से में सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज की बात करें तो सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज यूपी में हैं. उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज होने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गया है, रिपोर्ट्स बताती हैं कि यूपी इस मामले में जल्द ही नंबर 1 पर आने वाला है.
Medical College: मेडिकल एजुकेशन की दिन पर दिन बढ़ती मांग के चलते देश के कोने कोने में मेडिकल कॉलेज/संस्थान बनाए जा रहे हैं. पहले देश के सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज दक्षिण के राज्यों केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में हुआ करते थे, लेकिन अब देश के उत्तरी राज्यों में मेडिकल की पढ़ाई की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.
उत्तरी हिस्से में सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज की बात करें तो सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज यूपी में हैं. उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज होने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गया है, रिपोर्ट्स बताती हैं कि यूपी इस मामले में जल्द ही नंबर 1 पर आने वाला है.
किस राज्य में कितने मेडिकल कॉलेज
तमिलनाडु- 72
कर्नाटक-67
उत्तर प्रदेश- 67
महाराष्ट्र- 63
तेलंगाना- 44
केरल- 33
आंध्र प्रदेश- 32
ये आंकड़े नेशनल मेडिकल कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी यूपी के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोले जाने का ऐलान कर चुके हैं. हालांकि कई जिले ऐसे हैं जिनमें एक से ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं और किसी में एक भी नहीं है. CM के ऐलान के मुताबिक हर एक जिले में कॉलेज बनने के बाद यूपी में मेडिकल कॉलेजों की गिनती 75 होगी. और जिन जिलों में 1 से ज्यादा कॉलेज हैं, यदि यह अनुपात बरकरार रहा तो गिनती 75 से ज्यादा होगी.
किस राज्य में कितने मेडिकल कॉलेज
गुजरात- 36
राजस्थान- 30
बिहार- 20
पश्चिम बंगाल- 33
पंजाब- 12
कश्मीर- 10
झारखंड- 9
हिमाचल प्रदेश- 8
उत्तराखंड- 8
छत्तीसगढ़- 14
ओडिशा- 15
हरियाणा- 15
दिल्ली- 10
छोटे राज्य
पुडुचेरी- 9
असम- 10
त्रिपुरा, मणिपुर- 2
अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मिजोरम, मेघालय- 1
No comments:
Write comments