कान्वेंट स्कूल की पढ़ाई हुई और भी महंगी, वाहन शुल्क में भी वृद्धि, 15 से 20 फीसदी हुई बढ़ोत्तरी
प्रयागराज । कान्वेंट स्कूलों की पढ़ाई अब और भी महंगी हो गई है। जिसके चलते अभिभावकों की समस्या बढ़ना लाजमी है। सभी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों ने लगभग 15 से 20 फीसदी फीस बढ़ा दी है। जिन विद्यालयों की फीस 27 हजार थी, वह अब बढ़कर 30 हजार रुपये हो गई है।
जिसके कारण अपने बच्चों को कान्वेंट स्कूलों में पढ़ाने का सपना देख रहे लोगों को महंगाई व फीस वृद्धि की दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब फीस वृद्धि की मार अभिभावकों के ऊपर पड़ी हो, बल्कि बल्कि कोरोना संक्रमण से पहले भी कई निजी विद्यालयों द्वारा मनमाने तरीके से शिक्षण शुल्क में बढ़ोतरी की गई थी।
मगर प्रशासन के दबाव के चलते इन्हें फीस वृद्धि के फैसले को वापस लेना पड़ा था। वहीं कोरोना संक्रमण के बाद यह पहला मौका है जब निजी विद्यालयों द्वारा शिक्षण शुल्क में बढ़ोतरी की गई है।
वहीं पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे एक आम इंसान के लिए अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम से शिक्षा दिलाना ज्यादा कठिन हो गया है। अभिभावकों की मानें तो वह करें तो क्या करें, उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।
वाहन शुल्क में भी वृद्धि
कान्वेंट स्कूलों द्वारा शिक्षण शुल्क बढ़ाए जाने के साथ वाहन शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई है। जहां 2000 रुपये महीने वाहन स्कूल अभिभावकों को देना पड़ता था। अब 2500 रुपये वाहन शुक्ल प्रतिमाह देना होगा।
No comments:
Write comments