वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं
17 से 24 मई तक दो पाली बजे में होंगी परीक्षाएं, 1.70 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
जमीन व दरी पर बैठकर परीक्षा नही देंगे परीक्षार्थी, फर्नीचर का रहेगा इंतजाम
लखनऊ। मदरसा बोर्ड की मुंशी- मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल परीक्षाएं इस बार आवाज रिकार्ड करने ( वायस रिकॉर्डिंग ) की सुविधा से लैस सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगी। परीक्षाएं 17 मई से 24 मई तक चलेंगी। इस बार कोई भी परीक्षार्थी जमीन व दरी पर बैठकर परीक्षा नहीं देगा। मदरसा बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित करते हुए परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है।
मदरसा बोर्ड की सेकेंडरी (मुंशी-मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल और फाजिल की परीक्षाओं में प्रदेश भर से 1,70,418 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए प्रदेश में 539 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक दो पाली में कराई जाएंगी।
मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तेखार जावेद ने बताया कि सभी 539 परीक्षा केन्द्रों पर वायस रिकॉर्डिंग की सुविधा से लैस सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया गया है। नकल पर रोक लगाने के लिए उड़न दस्ते तैयार किए जाएंगे। परीक्षा केन्द्र बनाने में इस बात का ख्याल रखा गया है कि वहां पर परीक्षार्थियों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था हो। इस बार कोई भी परीक्षार्थी जमीन व दरी पर बैठकर परीक्षा नही देगा।
No comments:
Write comments